Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2023 @ edudbt.bih.nic.in

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Registration Form PDF Download | CM Kanya Utthan Yojana Application Form

[e – कल्याण]मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म | बिहार मुख्यमंत्री उत्थान योजना फॉर्म

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana -: बिहार में अब बालिकाएं बालकों से किसी भी मुकाबले में कम नहीं है बालिकाओं की भागीदारी अब हर एक क्षेत्र में जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ और विकास में बहुत तेजी से बढ़ती ही जा रही हैइसी विचार विमर्श के बाद बिहार सरकार ने अपने राज्य के कन्याओं के लिए बहुत ही उत्तम और अद्भुत योजना को आरंभ किया है । बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के माध्यम से इस मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को बिहार के रहने वाली बालिकाओं को समर्पित किया ।

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana in Hindi इस मुख्य अवसर पर बिहार की जनता को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री जी ने बालिकाओं के लिए इस योजना का प्रमुख उदाहरण बताया और उन्होंने इस लाभकारी योजना को बनाने में शामिल सभी राज्य स्तरीय अधिकारियों की सराहना की, उन्होंने कहा अब बिहार की कन्याएं दृढ़ संकल्प होंगी और अपना जीवन यापन अच्छे तरीके से गुजार सकती हैं ।

मुख्यमंत्री जी ने अपने भाषण में बिहार की जनता से कहा की 21 वी सदी को भारत की सदी कहा जाता है और बिहार इसमें मुख्य रूप से भूमिका निभाता है और भारत देश में विकास का मार्ग बिहार से होकर गुजरता है इसलिए सरकार की नीतियों में बिहार राज्य को विशेष स्थान दिया गया है उन्होंने अपने भाषण में कहा कि इस दृष्टिकोण को महिलाओं की सुरक्षा के माध्यम से समझा जा सकता है। बिहार सरकार का दावा है कि रक्षा और सुरक्षा से संबंधित पूरा बिहार सरकार तंत्र पिछले 5 वर्षों में बदलने लगा है

बिहार मुख्यमंत्री उत्थान योजना ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म पीडीएफ 2021: बिहार सरकार द्वारा इस योजना के तहत बिहार की कन्याओं को कौन-कौन सी सुविधाएं दी जा रही हैं इसके बारे में हम आज आपसे चर्चा करेंगे और जानेंगे इस फॉर्म को किस प्रकार भरना है, इस मूल्य दाई योजना को शुरू करने का मकसद क्या है इसके बारे में भी हम आपको बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं ।

जिन बालिकाओं ने उच्चतम शिक्षा जैसे कि स्नातक तक की डिग्री प्राप्त कर चुकी हो उन्हें सरकार द्वारा लगभग  ₹50000 के करीब कई किस्तों में धनराशि दी जाएगी, जिस दिन से कन्या का जन्म हुआ हो उस दिन से यह धनराशि उनके नाम पर परिवार को दी जाएगी। बिहार सरकार द्वारा की गई घोषणा के अनुसार तकरीबन एक करोड़ से ज्यादा कन्याएं इस अद्भुत योजना का फायदा ले सकती हैं ।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना फॉर्म पीडीएफ- बिहार सरकार

योजना का नामBihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana
अद्भुत योजना किसके द्वारा शुरू की गईमाननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी द्वारा
योजना का लाभ किसको मिलेगाबिहार राज्य में रहने वाली कन्याओं को
लक्ष्यबिहार की कन्याओं को आत्मनिर्भर, सशक्त और उनके भविष्य को उज्जवल बनाना
सत्यापन किसके तहत बिहार सरकार
स्थान/ हेल्पलाइन नंबरबिहार राज्य (8986294256/ 9534547098)
Official Websitehttp://edudbt.bih.nic.in/
विभाग महिला कल्याण विभाग
Application ProcessOnline

How to Download Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Guidelines PDF?

इस योजना को किस प्रकार भरना है इसकी पूरी जानकारी हमने आपको इस लेख में बताई हैं और साथ ही हमने इस योजना की पूरी Guideline Pdf आपको नीचे Link पर दे दिया है जहां से आप Click करके इस पूरी Guideline को पढ़ सकते हैं ।

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana निचे Pdf Link से Download करें

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Guidelines PDFDownload PDF
Print Short Brief  PDFPrint / Download

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana योजना की महत्वपूर्ण तिथियां

Release Date to Fill FormAvailable Now
Last Date to Fill FormNo Information Available Now

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Online Registration Form Process?

बिहार की कन्याओं से मेरी विनती है कि कृपया आप Online Form भरने से पहले एक बार बिहार सरकार द्वारा जारी Guideline को अच्छी तरीके से पढ़ लें जिससे इस फॉर्म को भरने में कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े अगर आपको इस फॉर्म को भरने में किसी प्रकार की गलती होती है तो आपका फॉर्म निरस्त कर दिया जा सकता है ।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना प्रक्रिया
1. कन्या उत्थान योजनाOnline आवेदन करने के लिए हमारे बिहार राज्य की कन्याओं को सबसे पहले Official Website पर जाना होगा ।
2. Official Website पर जाकर आपको computer screen पर दिए गए दोनों Link में से किसी एक Link पर Click करना होगा ।
3. Registration Form को भरने के बाद आपके सामने Main Form  जिस को आवेदन फॉर्म भी कहते हैं वह खुल जाएगा उसमें मांगे गए उसमें पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को भरना होगा उसके बाद submit button पर click करना होगा इस प्रकार आपका आवेदन फॉर्म पूरा हो गया ।
4. इस प्रकार आपका आवेदन फॉर्म पूर्ण रुप से भरा जा चुका है इसके बाद आपके द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म की पूरी जांच की जाएगी कि कहीं कुछ आपने गलत तो नहीं भरा है अगर सब सही रहा तो आप इस योजना का फायदा उठा सकते हैं ।

Document for Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana

(आवश्यक दस्तावेज और प्रमाण पत्र)
1. कन्या का आधार कार्ड प्रतिलिपि के साथ
2. निवास स्थान का प्रमाण पत्र
3. मोबाइल नंबर
4.  बैंक पासबुक की प्रतिलिपि
5. स्नातक की मार्कशीट की प्रतिलिपि
6. कन्या की पासपोर्ट साइज फोटो

Benefits & Objective of Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana

 (इस फॉर्म के लाभ, उद्देश्य)
1. बिहार राज्य की स्नातक की डिग्री प्राप्त कन्याएं ही इस योजना का फायदा उठा सकती हैं ।
2. इस योजना के अनुसार आर्थिक सहायता के रूप में  50000  रुपये की राशि देने की बात कही गई है।
3. एक ही परिवार में जन्मे 2 से अधिक बेटियों को इस योजना का फायदा नहीं मिल पाएगा ।
4. इस योजना फॉर्म को केवल एक कन्या द्वारा एक ही बार भरा जा सकता है ।

You are requested to read these schemes given below at least once.

Download Pdf Form

Please Join Us On Our Social Media Platform For More New Updates Link is Given Below:-

Facebook – Click Here

Twitter – Click Here

Youtube – Click Here

Leave a Comment