Maharashtra Inter Caste marriage certificate Application Form PDF 2023 | Maharashtra Inter-Caste Marriage Scheme Form PDF Download | Inter-Caste Marriage Scheme Maharashtra in Hindi
महाराष्ट्र अंतरजातीय विवाह प्रमाणपत्र अर्ज Pdf | महाराष्ट्र अंतर जाति विवाह प्रमाण पत्र आवेदन पत्र पीडीएफ डाउनलोड | अंतर्जातीय विवाह पंजीकरण योजना महाराष्ट्र फॉर्म
Maharashtra inter caste marriage certificate Application Form (महाराष्ट्र आंतरजातीय विवाह प्रमाणपत्र अर्ज) PDF -: नमस्कार दोस्तो हमारा प्यारा भारत देश एक विशाल और शक्तिशाली देश है हमारे यहा जाती और धर्म को विशेष महत्त्व दिया जाता है यही कारण है कि आये दिन हमारे देश में जाती और धर्म को लेकर बहुत ज्यादा भेदभाव देखा जा रहा है
किन्तु मै राज्य सरकार और भारत सरकार का आभार प्रकट करना चाहूंगा क्योंकि इन्होने साथ मिलकर समय समय पर इन कष्ट दाई भेदभाव को कम करने के लिए बहुत सी महत्वपूर्ण योजनाएं निकाली हैं ।
इन सभी भेदभाव को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने Inter-Caste Marriage Scheme (अंतरजातीय विवाह योजना) को प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना के अंतर्गत नव दंपत्ति को दी जाने वाली राशि ₹50000 को बढ़ाकर ₹300000 कर दिया गया है । इस प्रोत्साहन राशि से हजारों नवविवाहित जोड़ों को फायदा मिल रहा है
Maharashtra inter caste marriage certificate Application Form In Marathi अस्पृश्यता निवारणार्थ आंतरजातीय विवाहाला प्रोत्साहन देण्यासाठी शासनाकडून ५० हजारांचे अर्थसाहाय्य दिले जाते. भारतीय घटनेने जातीयता नष्ट केली आहे. ती पाळणा-यास शिक्षा तसेच दंडाचीही तरतूद आहे. एकीकडे जातीयवाद्यांना कायद्याचा धाक आणि दुसरीकडे जातीच्या भिंती पाडणा-यांना प्रोत्साहन असे शासनाचे धोरण आहे| ।
महाराष्ट्र अंतरजातीय विवाह प्रमाण पत्र आवेदन पत्र पीडीएफ डाउनलोड – आज हम अपने पाठकों को इस Article के माध्यम से Inter Caste के benefit क्या हैं इसे आवेदन किस प्रकार करना है इसके कौन-कौन से महत्वपूर्ण फायदे हैं ।आज हम इस योजना से संबंधित लाभकारी विषयों की जानकारी के बारे में आप सभी को अवगत कराएंगे जिससे आपके दिमाग में किसी भी प्रकार का भ्रम न रहे । इस योजना के Objective उद्देश्य क्या हैं इसकी Eligibility Criteria पात्रता मापदंड क्या है ।
Inter-Caste Marriage Scheme Maharashtra in Hindi हिंदू विवाह अधिनियम 1955 या विशेष विवाह अधिनियम 1954 के तहत महाराष्ट्र के वर वधु अपनी शादी का पंजीकरण करवाया हो। महाराष्ट्र सरकार ने इस बात पर जोर देकर कहा है कि वर या वधू अनुसूचित जाति वर्ग से संबंध रखता हो और विवाह राज्य सरकार के सामाजिक काम करने वाली Dr. Babasaheb Ambedkar Samata Pratishthan (DBASP) द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में किया जाना चाहिए ।
महाराष्ट्र अंतरजातीय विवाह प्रमाण पत्र आवेदन पत्र पीडीएफ डाउनलोड | Maharashtra Inter Caste Marriage Certificate
हमारा परम कर्तव्य बनता है कि हम अपने राज्य के नवविवाहित जोड़ों को इस Inter Caste Marriage Certificate (अंतर्जातीय विवाह प्रमाण पत्र) के बारे में सभी प्रकार की जानकारियों से अवगत कराएं हमने इस अंतर्जातीय विवाह प्रमाण पत्र को बहुत ही आसान और सरल माध्यम से समझाया है इसे हमने बहुत ही स्पष्ट और संक्षिप्त रूप से दर्शाया है
योजना का नाम | Maharashtra inter caste marriage certificate (अंतर जाति विवाह प्रमाण पत्र) |
योजना किसके द्वारा शुरू की गई | महाराष्ट्र सरकार |
योजना का लाभ किसको मिलेगा | महाराष्ट्र के वर वधु जो अनुसूचित जाति से हैं |
लक्ष्य | अंतर्जातीय विवाह को बढ़ावा देना |
अंतर्जातीय विवाह का उद्देश्य | जाति भेदभाव को कम करना |
स्थान | महाराष्ट्र |
Official Website | https://sjsa.maharashtra.gov.in/ |
विभाग | सहायक आयुक्त, समाज कल्याण, मुंबई शहर और शहरी |
Scholarship Process | Online/offline |
प्रोत्साहन राशि | पहले लाभार्थी को ₹50000 दिया जाता था और अब ₹300000 दिया जाता है |
राशि किसके द्वारा दी जाएगी | 50 % केंद्र सरकार द्वारा 50 % महाराष्ट्र सरकार द्वारा |
महाराष्ट्र आंतरजातीय विवाह प्रमाणपत्र अर्ज Pdf | अंतर्जातीय विवाह पंजीकरण योजना महाराष्ट्र फॉर्म
हम नहीं चाहते कि हमारे राज्य के नवविवाहित जोड़े इस आंतरजातीय विवाह प्रमाणपत्र का पीडीएफ लेने के लिए इधर-उधर भटके इसलिए हमने नीचे दिए गए Link पर इस Maharashtra Inter Caste Marriage Certificate Form की Pdf File उपलब्ध करवा दी है जहां से आप जाकर इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते है
Maharashtra Inter Caste Marriage Certificate Form Download | Click Here |
Important dates of महाराष्ट्र इंटर कास्ट मैरिज सर्टिफिकेट
Maharashtra Inter Caste Marriage Certificate Form Starting Date | Available Now |
Maharashtra Inter Caste Marriage Certificate Form Last Date to Apply | No Information Available Now |
महाराष्ट्र अंतर जाति विवाह प्रमाण पत्र आवेदन पत्र पंजीकरण प्रक्रिया कैसे करे ? | Maharashtra Inter Caste Marriage Certificate Registration Process
महाराष्ट्र राज्य में रहने वाले नवविवाहित जोड़ो से मेरी विनती है कि आप अपने Maharashtra Inter Caste Marriage Certificate को भरने से पहले उस में पूछे गए सभी दस्तावेज की जांच अवश्य करा लें और दिए गए सभी दिशा निर्देशों का अच्छे तरीके से पालन करें
- आपको सबसे पहले इस फॉर्म को भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट या नहीं सामाजिक न्याय और विशेष सहायता विभाग पर जाना होगा
- अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा पेज के ऊपर ऑप्शन पर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करिए
- आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर फॉर्म प्रदर्शित होगा
- अब उस में पूछे गए सभी आवश्यक विवरण को दर्ज करें जैसे नाम पता जन्मतिथि पिता का नाम स्थाई निवास आदि अन्य जानकारियां को ध्यान पूर्वक भरें और उसने पूछे गए दस्तावेज को अपलोड करें
- आवेदन को ध्यान पूर्वक भरने के बाद उसे सबमिट बटन पर क्लिक करें और उसका प्रिंट आउट निकालने
महाराष्ट्र अंतर जाति विवाह योजना आवश्यक दस्तावेज और प्रमाण पत्र | Certificate & Documents Required For Maharashtra Inter Caste Marriage Certificate
आप सभी दूल्हा दुल्हन को निर्देश दिया जाता है कि आप अपना अंतर जाति विवाह प्रमाण पत्र फॉर्म जमा करने से पहले एक बार सभी दस्तावेजों की जांच अवश्य कर लें आप सभी को इस बात की संतुष्टि हो जाएगी आप लोगों ने जो जानकारी दी है वह एकदम सटीक और सत्य है
- आधार कार्ड फोटो कॉपी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक के खाते का विवरण
- जाति प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- कोर्ट मैरिज सर्टिफिकेट
- निवास प्रमाण
- मोबाइल नंबर.
Eligibility Criteria (पात्रता मापदंड) for महाराष्ट्र अंतर जाति विवाह योजना
- वर वधु महाराष्ट्र राज्य का मूल निवासी होना चाहिए
- दूल्हा या दुल्हन में से कोई एक अनुसूचित जाति से संबंधित होना चाहिए जिसके लिए उनके जाति प्रमाण पत्र की जांच होगी
- विवाहित दंपत्ति के पास विवाह का प्रमाण पत्र होना चाहिए जो कि कोर्ट द्वारा जारी किया गया हो
- दूल्हे का उम्र 21 साल से कम नहीं होना चाहिए और दुल्हन का उम्र 18 साल से कम नहीं होना चाहिए
- विवाहित जोड़ों का एक साथ का फोटो खींचा हुआ होना चाहिए
महाराष्ट्र अंतर जाति विवाह योजना के लाभ, उद्देश्य और मुख्य विशेषताएं | Objectives and Benefits of Maharashtra Inter Caste Marriage Certificate
- इस योजना के तहत सरकार पहले नव दंपति को ₹50000 की वित्तीय सहायता राशि दिया करती थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर ₹300000 कर दिया गया है इसमें राज्य सरकार द्वारा ₹50000 की राशि दी जा रही है और डा अंबेडकर फाउंडेशन द्वारा 250000 रुपए की वित्तीय सहायता राशि दी जा रही है
- अंतर्जातीय विवाह को प्रोत्साहित करने का मुख्य उद्देश्य जाति भेदभाव को कम करना
हेल्पलाइन नंबर और CONTACT ADDRESS Maharashtra Inter Caste Marriage Certificate
Social Justice & Special Assistance Department
1st Floor, Annex Building,
Mantralay, Madam Cama Road,
Hutatma Rajguru Chowk,
Nariman Point, Mumbai – 400032
Office Ph : 022-22025251, 22028660
Email: min.socjustice@maharashtra.gov.in
आप से अनुरोध है कि आप निचे दी गई इन योजनाओं को एक बार जरुर से पढें :-
Please Join Us On Our Social Media Platform For More New Updates Link is Given Below:
Facebook – Click Here
Twitter – Click Here
Instagram – Click Here
Linkedin – Click Here
Youtube – Click Here