Maharashtra Mahadbt Scholarship form 2023: Eligibility Criteria @ mahadbtmahait.gov.in

Maharashtra Mahadbt Scholarship Online Application Form PDF | Maharashtra Mahadbt Scholarship Form Download

महाराष्ट्र महाडीबीटी शिष्यवृत्ती ऑनलाईन अर्ज पीडीएफ | महाराष्ट्र MahaDBT स्कॉलरशिप ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड | महाराष्ट्र महाडीबीटी छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म

Maharashtra Mahadbt Scholarship form (महाराष्ट्र महाडीबीटी शिष्यवृत्ती ऑनलाईन अर्ज) PDF-: नमस्कार दोस्तों महाराष्ट्र में रह रहे आप सभी लोगों का स्वागत है आज हम आपको महाराष्ट्र की सबसे लोकप्रिय स्कॉलरशिप फॉर्म के बारे में आपके सामने अवगत कराएंगे जिसका नाम है Direct Benefit Transfer Scholarship.

महाराष्ट्र राज्य में निवास करने वाले सभी छात्र जो इस Scholarship form को भरना चाहते हैं वह mahadbtMahait के Scholarship Portal पर जाकर इस फॉर्म को भर सकते हैं । महाराष्ट्र राज्य की यह लाभकारी Scholarship महाराष्ट्र शासन और Ministry of Social Justice और महाराष्ट्र सरकार के द्वारा चलाई जाती है ।

महाराष्ट्र MahaDBT स्कॉलरशिप ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म Pdf – आज हम इस Article में महाराष्ट्र Direct Benefit Transfer Scholarship के महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी के ऊपर प्रकाश डालेंगे और महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस महत्वकांक्षी Scholarship form की विभिन्न जानकारियां जैसे Eligibility Criteria, Objective, Benefits आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे ।

महाराष्ट्र शासन इस scholarship के जरिए वह सभी छात्रों को लाभ प्रदान कर रही है जो पढ़ाई लिखाई में तो बहुत तेज हैं लेकिन महंगी fees के कारण वह उच्च शिक्षा संस्थानों में पढ़ाई नहीं कर पाते हैं जिससे उनके आगे की पढ़ाई लिखाई नहीं हो पाती है और उनका भविष्य खराब होने लगता है

इसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया है ताकि छात्रों को scholarship की सुविधा का लाभ उठाने के लिए कार्यालयों में भागदौड़ और बेवजह चक्कर न लगाना पड़े  विभिन्न श्रेणियों और धर्मों के छात्र एक लाभकारी scholarship का आनंद उठा सकते हैं

Maharashtra Mahadbt Scholarship form in Marathi या शिष्यवृत्तीच्या माध्यमातून महाराष्ट्र सरकार त्या सर्व विद्यार्थ्यांना लाभ देत आहे जे त्यांच्या अभ्यासात खूप वेगवान आहेत, परंतु महागड्या फीमुळे ते उच्च शिक्षण संस्थांमध्ये शिक्षण घेऊ शकत नाहीत, जे त्यांना पुढील अभ्यास करण्यास प्रतिबंधित करते. भविष्य वाईट दिसत आहे

Maharashtra Mahadbt Scholarship Online Application Form PDF 2023 | महाराष्ट्र महाडीबीटी शिष्यवृत्ती ऑनलाईन अर्ज

या हमारा कर्तव्य है कि हम अपने राज्य के छात्रों को इस स्कॉलरशिप से संबंधित सभी जानकारियों के बारे में अवगत कराएं हमने इस स्कॉलरशिप फॉर्म को बहुत ही आसान और सरल तरीके में समझाया है इसे हमने बहुत स्पष्ट और संक्षिप्त रूप में दर्शाया है

  स्कॉलरशिप का नाम  Maharashtra Mahadbt Scholarship form (महाराष्ट्र महाडीबीटी शिष्यवृत्ती ऑनलाईन अर्ज)
  स्कॉलरशिप किसके द्वारा शुरू की गई  महाराष्ट्र सरकार
  छात्रवृत्ति का लाभ किसको मिलेगा  महाराष्ट्र राज्य में रह रहे छात्रों को
  लक्ष्य  छात्रों को वित्तीय सहायता
  स्कॉलरशिप देने का उद्देश्य  छात्रों के भविष्य को शिक्षा के मामले में उज्जवल बनाना
  स्थान  महाराष्ट्र
  Official Website  https://mahadbtmahait.gov.in/
  विभाग  सामाजिक न्याय मंत्रालय
  Scholarship Process  Online/offline

Maharashtra Mahadbt Scholarship Form | महाराष्ट्र महाडीबीटी शिष्यवृत्ती ऑनलाईन अर्ज पीडीएफ

हम नहीं चाहते कि हमारे राज्य के लोग इस scholarship form का Pdf लेने के लिए इधर-उधर भटकें, इसलिए हमने नीचे दिए गए लिंक पर इस scholarship form की pdf file उपलब्ध करा दी है जहां आप जाकर इस pdf file को डाउनलोड कर सकते हैं।

  Maharashtra Mahadbt Scholarship form  Download PDF
  Print Short Brief Maharashtra Mahadbt Scholarship Form  Print / Download

Important dates of Scholarship

  Maharashtra Mahadbt Scholarship form Starting Date   Available Now
  Maharashtra Mahadbt Scholarship form Last Date to Apply  No Information Available Now

Types Maharashtra Mahadbt Scholarship

  • सामाजिक न्याय और विशेष सहायता विभाग –  व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले छात्र के लिए रखरखाव भत्ताराजशिरी छत्रपति शाहू महाराज योग्यता छात्रवृत्ति विकलांग व्यक्ति के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति
  • आदिवासी विकास विभाग – आदिवासी छात्रों के लिए ट्यूशन फीस और परीक्षा शुल्क
  • उच्च शिक्षा निदेशालय – मेधावी छात्रों को राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज शिक्षण शुल्ख शिशुवृत्ति योजना सहायता
  • तकनीकी शिक्षा निदेशालय – राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज शिक्षण शुल्ख शिक्षावृत्ति योजना (ईबीसी) डीआर पंजाबराव देशमुख वस्तिगृह निर्वाह भट्टा योजना (डीटीई)

How to do Maharashtra Mahadbt Scholarship Registration Process | ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया कैसे करे?

मैं महाराष्ट्र राज्य में रहने वाले सभी छात्रों से विनती करता हूं कि आप अपने स्कॉलरशिप फॉर्म को भरने से पहले उस में पूछे गए सभी दस्तावेज की जांच अवश्य कर ले और दिए गए सभी निर्देशों का अच्छे तरीके से पालन करें अन्यथा आपका स्कॉलरशिप फॉर्म निरस्त हो सकता है

  • सबसे पहले आपको महाराष्ट्र सरकार द्वारा बनाए गए Online Scholarship Portal पर जाना होगा
  • अब आपके सामने Mahadbt छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप फॉर्म खुल जाएगा
  • आपको New Registration button पर Click करना होगा
  • फिर उसके बाद आधार कार्ड का नंबर दर्ज करना होगा
  • उसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP number आएगा जिसे डालकर आप उस form को login करें
  • आवेदन पत्र को पूरे ध्यान से और सावधानी से भरे उस में पूछे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को upload करें
  • Mahadbt छात्रवृत्ति फॉर्म को submit button पर click करें फिर उसका print out निकाल दें

Certificate & Documents Required For Maharashtra Mahadbt Scholarship form | आवश्यक दस्तावेज और प्रमाण पत्र

आप सभी छात्रों को निर्देश दिया जाता है कि आप अपना स्कॉलरशिप फॉर्म जमा करने से पहले एक बार सभी दस्तावेज और प्रमाण पत्रों की जांच अवश्य करें आप सभी को इन सुनिश्चित करना होगा कि आप लोगों ने जो जानकारी यहां दी हैं वह सटीक और सत्य हैं

  • आय प्रमाण पत्र (तहसीलदार द्वारा प्रदान किया गया)
  • कास्ट सर्टिफिकेट।
  • कास्ट वैधता प्रमाणपत्र
  • अंतिम परीक्षा के लिए मार्कशीट
  • एसएससी या एचएससी के लिए मार्कशीट
  • पिता तिथि प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)
  • छात्रावास प्रमाणपत्र (यदि आवश्यक हो)
  • सीएपी राउंड आवंटन पत्र
  • आधार कार्ड
  • राशन पत्रिका
  • विकलांगता प्रमाण पत्र
  • बैंक के खाते का विवरण
  • निवास प्रमाण
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
  • मोबाइल नंबर.

Eligibility Criteria (पात्रता मापदंड) for Maharashtra Mahadbt Scholarship form

भारत सरकार पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति

  • छात्र के परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से कम होनी चाहिए या उसके आसपास होनी चाहिए
  • छात्र अनुसूचित जाति से संबंध रखता हो छात्र महाराष्ट्र का स्थाई निवासी होना चाहिए उसके पास मैट्रिक उत्तम का प्रमाण पत्र होना चाहिए

राजर्श्री छत्रपति शाहू महाराज मेरिट स्कॉलरशिप

  • छात्र एससी वर्ग से संबंध रखता हो स्कॉलरशिप के लिए कोई आज सीमा निर्धारित नहीं की गई है छात्र 11 वीं या 12 वीं कक्षा में पढ़ रहा हूं छात्रों को कक्षा 10वीं में 65% या उससे अधिक अंक प्राप्त होना चाहिए छात्र महाराष्ट्र  राज्य का निवासी होना चाहिए

Objectives and Benefits of Maharashtra Mahadbt Scholarship form | महाराष्ट्र MahaDBT के लाभ, उद्देश्य और मुख्य विशेषताएं

  • महाराष्ट्र सरकार द्वारा स्कॉलरशिप देने का मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र के उन सभी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है जो किसी कारणवश अपनी पढ़ाई लिखाई को पूरा नहीं कर पाए हैं
  • इस स्कॉलरशिप से महाराष्ट्र सरकार हर संभव छात्रों पर से आर्थिक बोझ को कम करेगा और उनकी पढ़ाई लिखाई में योगदान देगा
  • इससे महाराष्ट्र में साक्षरता दर बढ़ेगी और रोजगार के अवसर पैदा होंगे इससे अधिक से अधिक छात्रों को पढ़ाई करने का पूरा मौका मिलेगा

You are requested to read these schemes given below at least once.

Download Pdf Form

Please Join Us On Our Social Media Platform For More New Updates Link is Given Below:-

Facebook – Click Here

Twitter – Click Here

Youtube – Click Here

Leave a Comment