MP Tenant Verification Online Form Pdf 2023 | मध्य प्रदेश किरायेदार वेरिफिकेशन @ indorepolice.org

MP Tenant Verification Online Application Form PDF Download 2023

मध्य प्रदेश किरायेदार सत्यापन ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड

MP Tenant Verification Online Form Pdf Download -: मध्य प्रदेश पुलिस ने अब राज्य में रह रहे मकान मालिकों के लिए एक नया नियम और कानून लेकर आई है (Tenant Verification ) अब से जो मकान मालिक अपने घर में किराएदार रखना चाहते हैं

उन किरायेदारों को किराए के मकान मे रखने से पहले उनका पुलिस वेरिफिकेशन करवाना होगा, हम आपको बताना चाहते हैं कि यह नियम मध्यप्रदेश राज्य में पहले से ही लागू था लेकिन इसका सख्ती से पालन नहीं हो पाता था।

अब से जो किराएदार किराए के मकान में रह रहे हैं उनका पुलिस वेरिफिकेशन करवाके उस दस्तावेज को निजी पुलिस थाना में जमा करवाना होगा अगर यह प्रक्रिया मकान मालिकों द्वारा नहीं की गयी तो इस मामले में उन पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है जब से इस आदेश को लागू किया गया है तब से राज्य के सभी क्षेत्र के थाना अध्यक्ष ने अपने यहां नोटिस चस्पा करवाना शुरू कर दिया है।

डाउनलोड मध्य प्रदेश किरायेदार सत्यापन आवेदन फॉर्म पीडीएफ: मकान मालिक को अगर थाने जाने की इच्छा नहीं है तो वह इस फॉर्म को भोपाल पुलिस की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और वह इस फॉर्म को ऑनलाइन भी भर सकते हैं थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के किसी भी मकान मालिक के घर जाकर पूरी जांच और निरीक्षण कर सकते हैं

अगर उन्हें किसी प्रकार का संदेश होता है तो वह मकान मालिक से जवाब सवाल कर सकते है और अगर किसी प्रकार की  गलती पाई जाती है तो उनपर जुर्माना लगाया जा  सकता हैं और साथ ही उन्हें जेल भेजा जा सकता है ।

इस नियम व्यवस्था को लागू करने का मुख्य उद्देश्य है समाज में अपराधिक गतिविधियों को कम करना अगर कोई अपराधिक घटना होती है हमने अक्सर देखा है कई घरों में मकान मालिक और किराएदार हो के बीच लड़ाई मार हो जाती है

इन सब समस्याओं को सुलझाने के लिए किरायेदारों का पुलिस वेरिफिकेशन करवाना जाता है करवाया जाता है अगर किसी मकान में  किराएदार को लेकर कोई अपराधिक घटना होती है तो इसे पुलिस वेरिफिकेशन के माध्यम के द्वारा निपटाया जाता है।

इस वेरिफिकेशन फॉर्म के माध्यम से ही किसी भी अनजान किराएदार नौकर व्यक्ति के हावभाव उनके चरित्र आचरण पता चलता है अगर वह किसी अपराधी घटना को अंजाम देते हैं इसी दस्तावेज के माध्यम से उन्हें पकड़ा या दबोचा जा सकता है।

MP Tenant Verification Online Form Pdf

  वेरिफिकेशन फॉर्म  MP Tenant Verification
  सत्यापन फॉर्म की शुरुआत  एमपी भोपाल पुलिस
  लाभार्थी  मकान मालिक की सुरक्षा व्यवस्था
  लक्ष्य  राज्य में घट रहे अपराधिक गतिविधियों को कम करना
  सत्यापन किसके तहत   मध्य प्रदेश सरकार
  स्थान  मध्य प्रदेश राज्य में के मकानमालिक
  Official Website  https://www.indorepolice.org
  विभाग   एमपी पुलिस विभाग
  Application Process  Online/Offline

How to Download MP Tenant Verification Form Pdf ?

हम चाहते हैं कि मध्य प्रदेश के मकान मालिक को किसी भी घर से जुड़ी  समस्याओं का सामना ना करना पडे़ उन्हें इस फॉर्म को पाने के लिए पुलिस स्टेशन का चक्कर न लगाना पड़े इसलिए हमने इस सत्यापन फॉर्म को नीचे पीडीएफ लिंक में उपलब्ध करवा दिया हुआ है

निचे MP Tenant Verification Pdf Link से Download करें

  MP Tenant Verification Form PDF  Download PDF
  Print Short Brief  PDF  Print / Download

योजना की महत्वपूर्ण तिथियां

   Starting Date to Apply   Available Now
   Last Date to Apply  No Information Available Now

MP Tenant Verification Online Registration Form Process ?

मध्यप्रदेश में रहने वाले मकान मालिकों से मेरा आग्रह है कि आप ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले एक बार उस अनजान किराएदार, नौकर के बारे में अच्छे से जांच पड़ताल जांच पड़ताल कर ले और उसके बारे मे सही जानकारी जुटा लें अन्यथा आप किसी बड़ी घटना का शिकार हो सकते हैं

Kirayedar Satyapan Form Online Process
1. किरायेदार सत्यापन फॉर्म भरने के लिए मकान मालिक को एमपी पुलिस के Official Website पर जाना होगा ।
2. आपको होम पेज पर नागरिक सेवाएं नाम से Menu दिख रही होगी उस पर जाकर Click करना होगा ।
3. आपके सामने किराएदार पीजी सूचना का पेज खुल जाएगा उस पर जाकर आपको Login करना होगा।
4. आपको इसमें दी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा और उस फॉर्म को भरना होगा ।
5. पूरी फॉर्म को भरने के बाद एक बार उस फॉर्म का वेरिफिकेशन कर ले उसके बाद उस फॉर्म को Submit कर दें ।
MP Tenant Verification Offline Process
1. अगर आप लोग ऑनलाइन फॉर्म भरने में असमर्थ हैं या आपको ऑनलाइन प्रोसेस समझ में नहीं आ रहा है तो आप इस वेबसाइट पर दिए गए डाउनलोड लिंक से आप इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं ।
2. इस फॉर्म को भर लेने के बाद आपको अपने क्षेत्र के पुलिस स्टेशन में इस फॉर्म को जमा करने जाना होगा उसके बाद पुलिस अधिकारी आपके किराएदार की जांच पड़ताल करने के बाद इस फॉर्म को अपने record में जमा कर लेगा    

Document for MP Tenant Verification Form

(आवश्यक दस्तावेज और प्रमाण पत्र)
1. Aadhar Card of Tenant ( प्रतिलिपि)
2. Mobile Number of Tenant
3. Former Residential of Tenant
4.  Paying Guest and Servant other Document which required
5. Passport Size Photo of Tenant
6. इस वेरिफिकेशन फॉर्म को केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासी मकान मालिक ही आवेदन कर सकते हैं

Benefits & Objective of MP Tenant Verification

 (इस फॉर्म के लाभ, उद्देश्य)
1. मध्यप्रदेश राज्य में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं की समस्या को सुलझाने मे सहायता  मिलेगा।
2. इससे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और अगर कोई अपराधी घटना घटती है तो इसके माध्यम से उस व्यक्ति के बारे में तुरंत जानकारी जुटाई जा सकती है और कार्यवाही हो सकती है।
3. इस फॉर्म के माध्यम से मकान मालिक अपने किराएदार के बारे में पूरी जानकारी रखते हैं।
4. इस प्रकार से मकान मालिक और किराएदार के बीच में आपसी तालमेल बहुत ही अच्छी तरीके से बना रहेगा दोनों एक दूसरे के बारे में अच्छे से जान सकेंगे।

Notice – मुझे उम्मीद है कि आप सभी जन इस पोस्ट MP Tenant Verification में दी गयी सम्पुर्ण जानकारी को पढ़ने के बाद प्रसन्नता मिली होगी इसी तरह हम हर रोज आपके लिए नई जानकारी लेकर हाजीर होगें अन्य योजना की जानकारी पाने के लिए हमारे साथ बने रहीये ।

आप से अनुरोध है कि आप निचे दी गई इन योजनाओं को एक बार जरुर से पढें :-

Form Pdf Download Pdf Form

Please Join Us On Our Social Media Platform For More New Updates Link is Given Below:-

Facebook – Click Here

Twitter – Click Here

Instagram – Click Here

Linkedin – Click Here

Youtube – Click Here

Leave a Comment