Rajasthan Death Certificate Registration Form PDF Download | Death Certificate Application Form Pdf Download
मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीकरण फॉर्म राजस्थान | राजस्थान मृत्यु प्रमाण पत्र फॉर्म |
Rajasthan Death Certificate -: नमस्कार साथियों ! जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि अगर किसी का जन्म होता है तो उसे जन्म प्रमाण पत्र बनवाना पड़ता है उसी प्रकार अगर किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसे भी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना पड़ता है मृत्यु अधिनियम 1969 के (Guideline) के अनुसार मृत्यु प्रमाण पत्र एक अति आवश्यक दस्तावेज है।
विभिन्न राज्य सरकारों ने अपने यहां मृत्यु प्रमाण पत्र को बनवाना अनिवार्य कर दिया है इस प्रमाण पत्र को बनवाने मैं केंद्र सरकार की अहम भूमिका होती है राजस्थान सरकार भी इस प्रमाण पत्र को बनाने में अपना पूरा योगदान दे रही है
ऐसा देखा गया है कि बहुत ही कम लोग होते हैं जो अपने किसी के मरने के बाद उनका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाते हैं अन्यथा वह इसको बनवाते ही नहीं है और वे इसको महत्व भी नहीं देते हैं
डाउनलोड राजस्थान मृत्यु प्रमाण पत्र फॉर्म पीडीएफ: हम आप सभी को Rajasthan Death Certificate के बारे में विस्तार पूर्वक और सटीक जानकारी प्रदान करेंगे और हम आपको बताएंगे कि इस प्रमाण पत्र को इस प्रमाण पत्र को बनवाने और ना बनवाने का आपके परिवार पर क्या असर पड़ेगा और आने वाले समय में इससे क्या लाभ और नुकसान उठाना पड़ेगा।
मृत्यु प्रमाण पत्र कानूनी रूप से एक आवश्यक दस्तावेज है इसमें मित मृत व्यक्ति की पूरी जानकारी जैसे मृत्यु का समय, मृत्यु किस कारण वश हुई, उस दिन की तिथि क्या थी उसकी जाति क्या है, उसके घर का पता और अन्य जानकारी उसमें दी जाती है ।
कानूनी प्रक्रिया में ऐसा कहा गया है कि अगर किसी कारणवश किसी की मृत्यु हो जाती है तो मृतक के परिवार वालों को 21 दिनों के अन्दर अपने पास के निजी सरकारी कार्यालय जैसे नगर पालिका एवं नगर मुख्यालय में जाकर इसकी जानकारी या पंजीकरण करवा सकते हैं।
Rajasthan Death Certificate जैसे कि मृत्यु के पहले किसी व्यक्ति ने अपना बीमा करवाया हो या अपने नाम से LIC शुरू की हो या उसके नाम से जमीन हो इन सभी कामों में मृत्यु प्रमाण पत्र प्रमुख भूमिका निभाती है । अगर देखा जाए तो मृत्यु के बाद यही आखरी दस्तावेज होता है जो उनके परिवार को मृतक द्वारा जमा की गई पूंजी उनके परिवार को वापस मिल पाती है अन्यथा उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
Table of Contents
राजस्थान मृत्यु पंजीकरण आवेदन फॉर्म पीडीएफ
दस्तावेज का नाम | Rajasthan Death Certificate |
फॉर्म की शुरुआत | राजस्थान सरकार |
लाभार्थी | मृतक के परिवार वालों को लाभ |
लक्ष्य | मृतक के परिवार वालों को न्याय दिलाना और उन्हें धोखाधड़ी से बचाना |
सत्यापन किसके तहत | नगर पालिका एवं नगर मुख्यालय |
स्थान | राजस्थान |
Official Website | plan.rajasthan.gov.in |
विभाग | आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग |
Application Process | Online/Offline |
How to Download Rajasthan Death Certificate Form PDF?
कुछ साल पहले मृत्यु प्रमाण पत्र को Offline ही भरा जाता था लेकिन अब इसे Online कर दिया गया है जिससे किसी भी मृतक के सदस्य को इस Form को भरने में कोई परेशानी ना हो हमने आपके लिए मृत्यु प्रमाण पत्र Form का Download PDF Link नीचे लगा दिया है आप वहां पे जाकर इस फॉर्म को Download कर सकते हैं और अपने निजी सेवा केंद्र पर जाकर इस फॉर्म को पंजीकरण करा सकते हैं।
निचे Pdf Link से Download करें
Rajasthan Death Certificate Form PDF | Download PDF |
Print Short Brief Rajasthan Death Certificate PDF | Print / Download |
योजना की महत्वपूर्ण तिथियां
Starting Date to Apply for Rajasthan Death Certificate | Available Now |
Last Date to Apply for Rajasthan Death Certificate | No Information Available Now |
Rajasthan Death Certificate Online Registration Form Process?
अगर आप राजस्थान के ही मुल रुप से निवासी है और आप मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया आप Online Form को भरने से पहले एक बार उस Form में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक पढ़ें और उसमें मांगे गए सभी Document को इकट्ठा करें उसके बाद ही फॉर्म को भरें। केंद्र और राज्य सरकार की सहमति से इस प्रमाण पत्र को सभी मृतक जनों पर इसे पूर्ण रूप से लागू कर दिया है
राजस्थान मृत्यु प्रमाण पत्र प्रक्रिया |
1. अगर आप लोग ऑनलाइन फॉर्म भरने में असमर्थ हैं या आपको ऑनलाइन प्रोसेस समझ में नहीं आ रहा है तो आप इस वेबसाइट पर दिए गए डाउनलोड लिंक से आप इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं । 2. अगर किसी मरने वाली की मृत्यु 1 साल के अंदर हो जाती है तो मरने वाले के परिवार जनों को विकास अधिकारी द्वारा फॉर्म लेकर उसे भरकर कार्यालय में जमा करना होगा और अगर मरने वाले की मृत्यु 1 महीने के आसपास होती है तो मृतक के परिवार वालों को विकास अधिकारी द्वारा फॉर्म सत्यापन कर के ग्राम सेवक या ग्राम पंचायत के पास जाकर जमा करना होगा । 3. अगर किसी मृतक का देहांत 1 साल या 1उससे पहले हो जाता है तो मृतक के परिवार वालों को जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय उपकरण तहसीलदार से फॉर्म लेकर तहसील में भरकर जमा करना होता है । |
Document for Rajasthan Death Certificate Form
(आवश्यक दस्तावेज और प्रमाण पत्र) |
1. मरने वाले व्यक्ति का जन्म प्रमाण पत्र। 2. राशन कार्ड की प्रतिलिपि। 3. मरने वाले का देहांत किस समय हुआ किस दिन हुआ उसकी पुष्टि करने वाला एक शपथ पत्र। 4. मरने वाले का पासपोर्ट साइज फोटो। 5. अगर किसी दुर्घटना से उस व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो हॉस्पिटल द्वारा दी गई पूरी जांच रिपोर्ट और FIR रिपोर्ट जो घटना के समय दर्ज हुई हो। 6. इस मृत्यु प्रमाण पत्र को केवल राजस्थान के मूल रूप से निवास करने वाले लोग ही भर सकते हैं अन्य राज्य के लोग अपने राज्य से इस फॉर्म को भर सकते हैं। |
Benefits & Objective of Rajasthan Death Certificate
(इस फॉर्म के लाभ, उद्देश्य) |
1. इस मृत्यु प्रमाण पत्र का फायदा केवल राजस्थान के मृतक जनों को प्रदान किया जाएगा।) 2. इससे एक और भी फायदा होगा कि मरने वाले के परिवार लोगों को बैंक थघण बीमा के ज्यादा चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे उनका काम आसानी से हो जाएगा। 3. किसी भी प्रकार की घपलेबाजी नहीं होगी और धोखाधड़ी समस्या से निजात मिलेगा । |
दोस्तों राजस्थान सरकार अपने राज्य के निवासियों के लिए समय-समय पर बहुत सारी लाभकारी योजनाएं निकालती हैं जिसको हम लोग अपने वेबसाइट पर डालते रहते हैं इसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए
You are requested to read these schemes given below at least once.
Please Join Us On Our Social Media Platform For More New Updates Link is Given Below:-
Facebook – Click Here
Twitter – Click Here
Youtube – Click Here