UP Shishu Hit Labh Yojana Form PDF in Hindi 2023 @ upbocw.in

Uttar Pradesh Shishu Hit Labh Yojana Online Form Download

यूपी शिशु हित लाभ योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

UP Shishu Hit Labh Yojana Form Download -: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक कार्यक्रम के माध्यम से राज्य में जन्म लेने वाले श्रमिकों के नवजात बच्चों के हित में एक महत्वपुर्ण लाभकारी योजना को लागू किया है जिसका नाम है मातृत्व शिशु हित लाभ योजना इस योजना की मदद से राज्य में जन्म लेने वाले श्रमिकों बच्चों को आर्थिक रूप से सहायता मुहैया कराई जाएगी तथा इस योजना पूरी देख रेख उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी

इस योजना प्रणाली के अंतर्गत राज्य में रह रहे श्रमिकों के नवजात बच्चों की उम्र 2 वर्ष की आयु तक उन्हें पौष्टिक आहार की व्यवस्था मुहैया कराई जाए इस योजना का मुख्य उद्देश्य शिशुओं को कुपोषण से बचाना है

Shishu Hit Labh Yojana Form in Hindi पंजीकृत श्रमिक को अगर लड़का पैदा होता है तो उन्हें शहर में ₹10000 दिया जाना का प्रावधान है और अगर उन्हें लड़की होती है तो ₹12000 देने का प्रावधान है कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो अगर बालक पैदा होता है तो पुरे  2 वर्ष में ₹20000 की धनराशि दीये जाने का निर्णय है और अगर बालिका पैदा होती है तो 24000 की धनराशि श्रमिकों को देने का विचार है

यूपी शिशु हित लाभ योजना आवेदन फॉर्म पीडीएफ: हम आपको बताना चाहेंगे कि हमारे राज्य में हर साल जन्म लेने वाले बच्चों को सही पोस्टिक आहार पोषण न मिलने से उनके जन्म के कुछ ही दिन बाद उनकी मृत्यु हो जाती है और कई ऐसे बच्चे हैं जो कुपोषण का शिकार हो जाते हैं इसलिए हमारी सरकार ने इस दुखद घटना को देखते हुए इस योजना को बनाने का फैसला लिया। जिससे हमारे कामगार श्रमिकों को इस समस्या का सामना ना करना पड़े और वह अपने शिशुओं की देखभाल अच्छे तरीके से कर सकें

[Summary Details in Table Shishu Hit Labh Yojana Form]

हमारा कर्तव्य बनता है कि हमारे राज्य में काम कर रहे श्रमिकों को इस योजना से जूड़ी सभी संबंधित जानकारी को बहुत ही  आसान और सरल तरीके से समझाएं इसलिए हमने टेबल फॉर्म के माध्यम से इस योजना को बहुत ही स्पष्ट और संक्षिप्त रूप से समझाया है

योजनामातृत्व शिशु हित लाभ योजना
योजना किसके द्वारा शुरू की गयी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी
हितग्राहीपंजीकृत श्रमिकों के नवजात शिशुओं को
लक्ष्यश्रमिकों के नवजात शिशुओं को 2 वर्ष तक 2 किश्तो में बेटी को 24000 और बेटे को 20000 दिए जाएंगे
योजना किसके तहत / श्रेणीउत्तर प्रदेश सरकार
स्थानउत्तर प्रदेश के रहने वाले श्रमिक
Official Websitehttp://www.upbocw.in
विभागभवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग
Application ProcessOnline/Offline

उत्तर प्रदेश शिशु हित लाभ योजना पीडीएफ फॉर्म को कैसे डाउनलोड करे ?

हम नहीं चाहते कि हमारे राज्य के श्रमिक भाई इस शिशु एवं बालिका मदद योजना फॉर्म को पाने के लिए इधर-उधर भटके इसलिए हमने इस योजना PDF File को नीचे दिए गए लिंक पर उपलब्ध करवा दिया है  जहाँ पे आप जाकर इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं और यहां से फॉर्म भर सकते हैं

योजना की महत्वपूर्ण तिथियां

  Yojana Form Starting Date to Apply   Available Now
  Yojana Form Last Date to Apply  No Information Available Now
Shishu Hit Labh Yojana
UP Shishu Hit Labh Yojana Form DownloadClick Here

UP Shishu Hit Labh Yojana Online Registration Form Process ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया कैसे करे ?

उत्तर प्रदेश राज्य में निवास करने वाले पंजीकृत श्रमिकों से मेरा अनुरोध है कि कृपया आप फॉर्म भरने से पहले सभी दस्तावेजों की जांच जरुर कर ले और दिए गए सभी निर्देशों का पालन सही तरीके से करें अन्यथा आपका फॉर्म रिजेक्ट किया जा सकता है

Shishu Hit labh Yojana Online Registration Process
1. पंजीकृत श्रमिकों को आवेदन फॉर्म भरने से पहले नवजात शिशु के जन्म से संबंधित सभी सही दस्तावेजों का होना अनिवार्य है
2. इसके बाद वह सभी दस्तावेजों को लेकर उन्हें अपने नजदीकी संबंधित तहसील या श्रम कार्यालय या विकास खंड कार्यालय मैं योजना आवेदन फॉर्म को लेने जाना होगा।
3. उस फॉर्म में दिए गए सभी निर्देशों का पालन करते हुए उसे सही तरीके से भरना होगा जितने भी महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं उनकी प्रतिलिपि को उस फोर्म के साथ अटैच करना होगा
4. बच्चे के जन्म होने के 15 दिन बाद उसका जन्म प्रमाण पत्र बनवाना अनिवार्य है इन सभी दस्तावेजों की जांच तहसीलदार अधिकारियों द्वारा पूरी निष्ठा के साथ जांच की जाएगी बढ़िया अगर इसमें कोई श्रुति पाई जाती है तो आपका आवेदन फॉर्म निरस्त हो सकता है।
Shishu Hit Labh Yojana

Essential Certificate & Document for Shishu Hit Labh Yojana

आप सभी श्रमिकों से मेरा निवेदन है कि आप आवेदन फॉर्म जमा करने से पहले एक बार सभी दस्तावेज और प्रमाण पत्र की जांच जरूर कर ले आप सभी लोग सुनिश्चित करें कि फॉर्म में दिए गए सभी दस्तावेज सही हैं

आवश्यक दस्तावेज और प्रमाण पत्र
1. Aadhar Card (आधार कार्ड की प्रतिलिपि)
2. Bank Account Passbook (बैंक खाता के पासबुक की प्रतिलिपि)
3. Ration Card (राशन कार्ड पत्र की प्रतिलिपि)
4. Residential Certificate Of Uttar Pradesh (स्थाई निवास प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि)
5. Passport Size Photo (पासपोर्ट साइज फोटो)
6. Worker Card (पंजीकृत श्रमिक कार्ड)
7. Birth Certificate (जन्म प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि)
8. इस योजना का लाभ उठाने के लिए श्रमिकों के बच्चों की उम्र 2 वर्ष तक होनी चाहिए
Shishu Hit Labh Yojana

Benefits & Key Features of Shishu Hit Labh Yojana

निचे दिये गए Table के रुप में हमने बहुत ही सरल माध्यम से आप सभी बुजुर्गों  को समझाया है कि किस प्रकार से समाज कल्याण विभाग  द्वारा आपको क्या लाभ दिया जा रहा है जिससे हमारे राज्य  के बुजुर्ग लोग सम्मान की जिन्दगी जी सके

इस योजना के लाभ, उद्देश्य और मुख्य विशेषताएं
1. इस योजना का फायदा उत्तर प्रदेश राज्य के पंजीकृत श्रमिक के बच्चो को प्रदान किया जाएगा।)
2. इस योजना के जरिये आर्थिक सहायता के रूप में बालक को 2 वर्ष तक 2 किश्तो में 20000 और बालिका को 24000  रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।)
3. इस धनराशि को  आर्थिक सहायता के रूप मे सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में दी जाएगी।)
4. इस योजना के जरिये  श्रमिक के बच्चो का स्वास्थय स्तर सुधरेगा
5. इस योजना का लाभ श्रमिकों के केवल 2 बच्चों को ही मिलेगा  2 से अधिक बच्चों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा

आप से अनुरोध है कि आप निचे दी गई इन योजनाओं को एक बार जरुर से पढें :-

Form Pdf Download Pdf Form

Notice – मुझे उम्मीद है कि आप सभी जन इस पोस्ट Shishu Hit Labh Yojana में दी गयी सम्पुर्ण जानकारी को पढ़ने के बाद प्रसन्नता मिली होगी इसी तरह हम हर रोज आपके लिए नई योजना लेकर हाजीर होगें अन्य योजना की जानकारी पाने के लिए हमारे साथ बने रहीये ।

Please Join Us On Our Social Media Platform For More New Updates Link Given Below:-

Facebook – Click Here

Twitter – Click Here

Instagram – Click Here

Linkedin – Click Here

Youtube – Click Here

अगर आप को कोई अन्य जानकारी चाहिए तो नीचे दिए गए Comment Box के ज़रिये से सूचना दें सकते है। हम आपकी सहायता अवश्य करेगे-  जय हिन्द वन्दे मातरम

Leave a Comment