Rajasthan Shubh Shakti Yojana Application Form PDF in Hindi Download | Shubh Shakti Scheme Application Form Pdf Download 2023 | Shubh Shakti Yojana Registration Form
राजस्थान शुभ शक्ति योजना एप्लिकेशन फॉर्म पीडीएफ | राजस्थान शुभ शक्ति योजना ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म | राजस्थान शुभ शक्ति योजना फॉर्म
Shubh Shakti Yojana Application Form -: यह योजना अपने आप में मजदूर परिवार के बेटियों के लिए एक विशेष योजना है इस योजना के अंतर्गत राज्य में रह रहे गरीब रेखा के नीचे जीवन व्यतीत करने वाले श्रमिकों की बेटियों को राजस्थान सरकार 55 हजार रुपए की धन राशि के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
Rajasthan Shubh Shakti Yojana Application Form Pdf in Hindi रणनीति के तौर पर देखा गया है कि राजस्थान सरकार हमेशा से अपने राज्य में रह रहे श्रमिकों के जीवन में सुधार लाना चाहती है राजस्थान सरकार कुछ सालों से बालिकाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए विशेष महत्व दे रही है और कई महत्वपूर्ण योजना लेकर आती रहती है जिसमें से Rajasthan Shubh Shakti Yojana बालिकाओं के लिए एक उपयोगी योजना है ।
राजस्थान सरकार का यह संकल्प है कि हमारे राज्य की श्रमिकों की बेटियां पूर्ण रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बने अब हमारे देश की बेटियां बेटों से किसी भी मामले में कमजोर नहीं है लेकिन जो गरीब श्रमिक हैं उनकी बेटियां गरीबी का मार झेलती हैं उन्हें पढ़ाई लिखाई और उनकी शादी करने में बहुत सारी दिक्कतें आती हैं इसलिए सरकार ने इस महत्वकांक्षी योजना को लागू किया ।
राजस्थान शुभ शक्ति योजना ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म पीडीएफ: इस योजना की एक और खास बात यह है कि इस योजना को लागू एक महिला मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है जिनका नाम श्रीमती वसुंधरा राजे जी हैं यह पहली मुख्यमंत्री हैं जो राजस्थान में महिलाओं और बेटियों के विकास में अधिक योगदान दिया है ।
शुभ शक्ति योजना एप्लीकेशन फॉर्म: इस योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश समाज में महिलाओं को मुख्यधारा में लाना उनकी कौन-कौन सी कमजोर कड़ियां हैं जैसे कि पढ़ाई लिखाई, आर्थिक व्यवस्था पर ध्यान देना और उन सभी महिलाओं और बालिकाओं को मजबूती प्रदान करना जो पिछड़ी और निम्न वर्ग से हैं
स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां प्रदान करना उनके अंदर आपस में प्रतिस्पर्धा पैदा करना उन्हें संस्कार, मूल्यों और आपसी विश्वास जैसे नैतिक गुणों कि श्रेणी में विकसित करना और लोगों के बीच सहयोग भावना को बढ़ाना उनके अंदर एकता की भावना लाना साथ ही साथ विविधता को स्वीकार करना ।
Table of Contents
शुभ शक्ति योजना एप्लीकेशन फॉर्म 2023(Shubh Shakti Yojana Application Form Pdf in Hindi)
योजना फॉर्म का नाम | Shubh Shakti Yojana Application Form |
इस योजना को किसके द्वारा शुरू किया गया | राजस्थान की पहली महिला मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा |
किस वर्ग को इसका लाभ मिलेगा | राजस्थान में निवास करने वाले श्रमिकों के बेटियों महिलाओं को मिलेगा |
राजस्थान सरकार का मकसद क्या है | श्रमिक परिवार के बहू बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना |
सत्यापन किसके तहत | राजस्थान सरकार |
स्थान | राजस्थान राज्य |
Official Website | https://labour.rajasthan.gov.in/ |
विभाग | Department Of Labour विभाग |
Application Process | Online/Offline |
राजस्थान शुभ शक्ति योजना ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म (Shubh Shakti Scheme Application Form Pdf Download)
आप लोग को तो पता होगा कि महिलाएं ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं होती हैं वह भी श्रमिक परिवार से जो belong करती हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब होती है इसलिए हमने इस योजना का Form नीचे दिए गए Link पर लगा दिया है जहां से आप Download करके इस Form को भरकर जमा कर सकते हैं ।
निचे Pdf Link से Download करें
Shubh Shakti Yojana Application Form PDF | Download PDF |
Print Short Brief Shubh Shakti Yojana Application Form PDF | Print / Download |
राजस्थान शुभ शक्ति योजना फॉर्म की महत्वपूर्ण तिथियां योजना की महत्वपूर्ण तिथियां
Release Date to Fill Form | Available Now |
Last Date to Fill Form | No Information Available Now |
राजस्थान शुभ शक्ति योजना एप्लिकेशन फॉर्म पीडीएफ 2023 के लिए आवेदन और पंजीकरण प्रक्रिया क्या है ? (Rajasthan Shubh Shakti Yojana Application Form and Registration Process)
हमारे सभी श्रमिक परिवार की महिलाओं और बेटियों से गुजारिश है कि आप Offline या Online भरने से पहले एक बार पूरी योजना के बारे में अच्छे से जान लें और उससे संबंधित जितनी भी जानकारियां हैं उसे अपने पास एकत्रित कर ले अन्यथा आपका फॉर्म भरने में दिक्कतें आएंगी ।
राजस्थान शुभ शक्ति योजना प्रक्रिया |
1. श्रम विभाग (Home Department of Labor Rajasthan Government) इस योजना की Official Website है आवेदक को सबसे पहले यहां Visit करना होगा। 2. आप इस फॉर्म को आधिकारिक वेबसाइट के होम स्क्रीन पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं अगर आप Official Website से इस फॉर्म को डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो आप हमारे लेख में दिए गए डाउनलोड लिंक से इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं। 3. इस फॉर्म में पूछे गए तरह-तरह की जानकारियां को पढ़कर और इसमें मांगे गए महत्वपूर्ण दस्तावेज को एकत्रित कर कर आप इस फॉर्म को भर सकते हैं । 4. इस फॉर्म में मांगी गई महत्वपूर्ण जानकारियों को भरने के बाद एक बार इस फॉर्म को दोहरा ले कि कहीं कोई त्रुटि तो नहीं हुई है अगर आप से कोई चूक हो जाती है तो आपका यह फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा । 5. इस योजना फॉर्म को भरने के बाद इसे ले जाकर आपको अपने क्षेत्र के श्रम विभाग या मंडल सचिव या उनके बराबर के अधिकारियों के पास जाकर इस फॉर्म को जमा करना होगा । |
शुभ शक्ति योजना एप्लीकेशन फॉर्म आवश्यक दस्तावेज (Documents Required For Rajasthan Shubh Shakti Yojana Application Form Pdf Download)
(आवश्यक दस्तावेज और प्रमाण पत्र) |
1. आवेदन के लिए पात्र महिला या बालिका का आधार कार्ड प्रतिलिपि के साथ 2. आवेदिका के निवास स्थान का प्रमाण पत्र 3. आवेदिका का मोबाइल नंबर 4. बैंक पासबुक की प्रतिलिपि 5. बीपीएल राशन कार्ड की प्रतिलिपि 6. आवेदिका का जाति प्रमाण पत्र 7. आवेदिका का पासपोर्ट साइज फोटो 8. आयु का प्रमाण पत्र 9. इस योजना फॉर्म को केवल वही महिला या बालिका भर सकती हैं जिनके घर में उनके पिता या माता 90 दिन तक श्रमिक के रूप में निर्माण कार्य में काम कर चुके हो । |
राजस्थान शुभ शक्ति योजना एप्लिकेशन फॉर्म पीडीएफ के लाभ, उद्देश्य और मुख्य विशेषताएं (Objectives and Benefits of Shubh Shakti Yojana Application Form)
(इस Shubh Shakti Yojana फॉर्म के लाभ, उद्देश्य) |
1. राजस्थान राज्य के गरीब श्रमिक परिवार की महिला या बालिका ही इस योजना को भरने के लिए पात्र हैं अन्य कोई नहीं । 2. इस योजना में सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में ₹55000 की धनराशि देने की बात कही गई है। 3. इस धनराशि को सीधे आवेदिका के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। 4. इस योजना का फायदा सिर्फ उन महिलाओं और बालिकाओं को मिलेगा जिनके घर में उनके परिवार का कोई भी सदस्य 90 दिनों तक मनरेगा में काम कर चुका हूं। |
दोस्तों राजस्थान सरकार अपने राज्य के लोगों के उत्थान और उत्तम भविष्य के लिए समय-समय पर कई नई योजनाएं निकालती रहती हैं हम उन नई योजनाओं को अपने Website पर डालते रहते हैं लोगों से विनम्र निवेदन है कि कृपया आप हमारे द्वारा प्रदर्शित की गई नई योजनाओं के लिए को पढ़ने के लिए हमारे Website पर Visit करें
Notice – मुझे उम्मीद है कि आप सभी जन इस Shubh Shakti Yojana Application Form पोस्ट में दी गयी सम्पुर्ण जानकारी को पढ़ने के बाद पूरी जानकारी मिल गई होगी इसी तरह हम हर रोज आपके लिए नई और मुख्य योजना लेकर आपके सामने उपस्थित होंगे अन्य योजना की जानकारी पाने के लिए हमारे साथ बने रहीये ।
You are requested to read these schemes given below at least once.
Please Join Us On Our Social Media Platform For More New Updates Link is Given Below:-
Facebook – Click Here
Twitter – Click Here
Youtube – Click Here